एक दिन में चेहरा कितनी बार धोना चािहए | How Many Times Face Wash In A Day | Boldsky

2020-07-29 40

We’ve all gotten used to washing our hands a gazillion times a day (and then moisturizing them all night long), but when it comes to washing our face, there’s still a lot of mystery involved. On the one hand, you want to clear off all the gunk that accumulates on your cheeks, chin, and forehead during the day, but you also don’t want to over-wash your face, which can lead to the same kind of raw skin we’re seeing on our super-scrubbed hands.

अपने चेहरे पर जमे धूल-गंदगी के कणों और तेल को साफ़ करने के लिए हम अमूमन अपना चेहरा धोते हैं, पर कई बार हम ज़रूरत से ज़्यादा बार चेहरा धो लेते हैं. अब आप हमसे पूछेंगी कि क्या ज़्यादा बार चेहरा धोना किसी तरह का अपराध है? तो हमारा जवाब भी सुन लीजिए-हां, यह किसी अपराध से कम भी नहीं है! हम अच्छी तरह जानते हैं कि अब आप पूछेंगी कि हम ये सीमा कैसे तय करें कि बस, अब ये ज़्यादा हो रहा है? या फिर चेहरे को बार-बार धोने से क्या होता है? आगे हम आपके इन्हीं सवालों का जवाब देने जा रहे हैं. पढ़िए और कुछ अनजानी सच्चाइयों को ख़ुद जान जाइए...

#FaceWash #FaceWashTime #FaceWashLatest

Videos similaires